पुलिया के काम में हो रहा मनमानी गलत तरीके से मुखिया और ठिकेदार मिलकर काम कर रहा है
ग्राम पोस्ट बेला नौवाद थाना बैलदौड़ जिला खगड़िया के अंतर्गत बेला नौबाद से घोरपिया नहर जाने के रास्ते में एक पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन इस योजना का कोई भी बोर्ड लगा हुआ नहीं है जिसमें प्राक्कलन की राशी और कार्य अवधि का विवरण दिया जाता है और इस कार्य को कराने के लिए कोई भी उस योजना का ना तो PRS , PTA ,JE अधिकारी मौजूद नहीं है कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है ईट की क्वालिटी तीन नम्बर और बालू की क्वालिटी और सीमेंट की क्वालिटी एवं गिट्टी की क्वालिटी बेहद ही ख़राब क्वालिटी से काम को बहूत ही तेज़ी से कराया जा रहा है और सड़क के बीचसेंटर में न तो पुल का निर्माण किया जा रहा है एवं इसकी सूचना मनरेगा की PRS एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को दिनांक 14/05/2022 or 15/05/2022 को ही PRS एवं कार्यक्रम प्राधिकारी को दूरभाष के माध्यम से इन की सूचना दे दिया गया है और साथ में कार्य स्थल का विडीओ भी whatsup पर सेंड कर दिया गया हे।
लेटर निकाले के बाजूद भी दंबग मुखिया जी एवं ठिकेदार राजेश शर्मा (शिक्षक) ,रोजगार सेवक और PTA के मिलीभगत से कार्य को घोर अनिमियता के साथ दिनांक 16/05/2022 को कराया जा रहा हे ।
टिप्पणियाँ