संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय जोरावर पुर पचाठ मैं मास्टर साहब के मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने स्कूल में लगाया ताला।।

 मध्य विद्यालय जोरावर पुर पचाठ में मास्टर साहब करते हैं मनमानी यह स्कूल खगड़िया जिला बेलदौर प्रखंड के बलेठा पंचायत में है मालूम हो कि लगभग पांच छह दिनों से स्कूल बंद है ग्रामीणों का आरोप है कि हेड मास्टर साहब छात्रों का पोशाक राशि और karona काल का मिड डे मील का सूखा राशन भी बच्चों का अभी तक नहीं दिया है समय पर स्कूल भी नहीं आते हैं इन्हीं सब कारणों से परेशान ग्रामीणों ने स्कूल में लगाया ताला विभाग के तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है ।। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हल्का सा बारिश में नगर निगम का हालत गंभीर

मास्टर के लापरवाही से कभी भी हो सकता है हादसा