हल्का सा बारिश में नगर निगम का हालत गंभीर
नगर निगम का कहानी तो बारिश नहीं पता चलता है नाला बना हुआ है लेकिन बारिश का पानी नाला नहीं जाता है यह कहानी लगभग हर शहर की है और मैं आपको बता दूं कि बिहार में नेता सिर्फ चुनाव में नजर आते हैं उसके बाद कहीं गधे के सींग के तरह गायब हो जाता है यह सोचने की विषय है और यह हम लोगों की गलती है जो हम ऐसे लोगों को गद्दी पर बैठ आते हैं जो हमारे दुख को नहीं समझ पाते अभी थोड़ी सी बारिश हुई है शहर का हालत खराब है कहीं कोई निकल नहीं सकता
टिप्पणियाँ